भारत के पूर्व क्रिकेट और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आलोचना झेल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सलाह दी कि अगर वह टेस्ट क्रिकेट में बेहतर करना चाहते हैं तो उन्हें अपने डिफेंसिव गेम पर काम करना होगा। टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

पिछले सात टेस्ट मैचों में अय्यर ने 12 पारियों में 17.00 की औसत से सिर्फ 187 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 35 रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक वीडियो में बोलते हुए मांजरेकर ने कहा कि अय्यर को पहले यह तय करना होगा कि वह किस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर टेस्ट को तरजीह देने चाहते तो उन्हें डिफेंसिव क्रिकेट पर काम करना होगा।

संजय मांजरेकर ने क्या कहा?

मांजरेकर ने कहा, ” श्रेयर अय्यर को यह तय करना होगा कि वह किन प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। यदि टेस्ट उनकी प्राथमिकता बनी रहती है तो उन्हें अपने डिफेंसिव क्रिकेट पर काम करना होगा चाहे वह पेस और उछाल के खिलाफ हो या स्पिन के खिलाफ। ऐसा गेम विकसित करना होगा जहां वह डिफेंस को लेकर आश्वस्त हों। वह अटैक हावी होने की कोशिश के लिए करें। इसका इस्तेमाल दबाव से बचने की कोशिश में न करें।”

पिछली 13 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं

श्रेयस अय्यर की पिछली 13 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि, टीम की घोषणा से पहले उनके अनफिट होने की बात सामने आई थी। टीम में रविंद्र जडेजा के अलावा केएल राहुल की वापसी हुई है। इसके अलावा रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे नए चेहरे हैं।