पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच में बुमराह का उपयोग नहीं करना बहुत हैरान करने वाला था। गावस्कर ने कहा है कि कोई गेंदबाज सिर्फ 23 ओवर गेंदबाजी कर कैसे थक सकता है? बता दें कि बुमराह रांची टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए वह टीम के साथ जुड़ गए हैं।
पूर्व कप्तान ने पूछा सवाल?
सुनील गावस्कर ने अपने एक कॉलम में लिखा है, “राजकोट में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 15 ओवर और फिर दूसरी पारी में आठ ओवर फेंकने के बावजूद बुमराह को संभवत: ट्रेनर की सिफारिश पर ही रांची टेस्ट से आराम दिया गया था।” गावस्कर ने आगे कहा कि यह मत भूलो कि दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट के बीच में 9 दिन का ब्रेक था और फिर पूरे मैच में 23 ओवर गेंदबाजी करना थका देने वाला नहीं है तो फिर बुमराह को आराम क्यों दिया गया?
सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को लेकर जताई सहानुभूति, इशान किशन को लेकर कही ये बात
बुमराह की जगह खेले थे आकाशदीप
बता दें कि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह राजकोट टेस्ट में ज्यादा असरदार नहीं रहे थे। राजकोट टेस्ट में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले थे। इसके बाद रांची में बुमराह को रेस्ट दे दिया गया था। हालांकि रिपोर्ट्स कुछ ऐसी भी आई थीं कि बुमराह ने अपने बच्चे की वजह से आराम मांगा था। रांची में बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाशदीप का टेस्ट डेब्यू हुआ था। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 3 विकेट लिए थे।
सीरीज में 3-1 से आगे है भारत
बात करें टेस्ट सीरीज की तो भारत ने रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने रांची से पहले राजकोट और विशाखापत्तनम टेस्ट में जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से हरा दिया था। उसके बाद भारत ने तीनों मैच जीते हैं। सीरीज का आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होगा।
