INDIA vs ENGLAND: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली की मदद के लिए आगे आए हैं। उनका कहना है कि वह विराट कोहली को उनके करियर के बुरे दौर से उबारने में मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि खेल के सभी फॉर्मेट्स में स्टार बल्लेबाज की फॉर्म में क्या बाधा आ रही है। गावस्कर ने कहा कि उनकी सलाह से कोहली को फॉर्म में वापसी करने में मदद मिल सकती है।

इंग्लैंड में भारत की 2-1 एकदिवसीय सीरीज जीत के एक दिन बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए, सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ चर्चा करने के लिए सिर्फ 20 मिनट की जरूरत है, ताकी वह उस मुद्दे पर बात कर सकें जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को परेशान कर रहा है।

हाल के दिनों में विराट कोहली के संघर्षों के बारे में बताते हुए गावस्कर ने कहा कि आधुनिक समय के महान बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद परेशान कर रही है। यही नहीं, बड़ा स्कोर करने का दबाव भी उनके लिए चीजों को बदतर बना रहा है।

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘अगर मुझे उनके साथ 20 मिनट बिताने का समय मिले तो मैं उन्हें समझा पाऊंगा कि उन्हें क्या करना चाहिए। हो सकता है कि यह उनके काम आ जाए। मैं यह नहीं कह रहा कि ये चीज पूरी तरह से काम करेंगी, लेकिन हां मेरी सलाह काम कर सकती है। खासतौर पर ऑफ स्टंप लाइन के संबंध में।’

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘एक ओपनिंग बल्लेबाज होने के नाते, उस लाइन से परेशान होने के बाद कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप करने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि विराट कोहली कब वापसी करते हैं। भारत के लिए उनका रिकॉर्ड देखें तो वह 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। हमें कुछ धैर्य रखना होगा और जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में जब भी खिलाड़ी 32-33 साल तक पहुंचता है, तब हम चीजों को बहुत जल्दबाजी में लेने लगते हैं। हम हर बार उस खिलाड़ी को बाहर करने की वकालत करने लग जाते हैं, जबकि वह खिलाड़ी टीम के लिए और भी योगदान दे सकता है। कोहली के मामले में भी हमें संयम से काम लेना चाहिए। ये सभी दिग्गज जिन्होंने भारत के लिए इतना कुछ किया है, उन्हें कुछ मौके दिए जाने चाहिए।’