इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रीति जिंटा के सह मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी हरप्रीत बराड़ इंग्लैंड के विल्टशायर स्थित शहर स्विंडन में अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे। अचानक उनके पास भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का संदेश आता है। संदेश पढ़ने के बाद हरप्रीत बराड़ भारतीय टीम की ‘मदद’ करने के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पहुंच जाते हैं। यह वही स्टेडियम है जहां 2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाना है।

जी हां, बर्मिंघम में तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हरप्रीत बराड़ ने नेट बॉलर की भूमिका निभाकर टीम इंडिया की ‘मदद’ की। उनके साथ चंडीगढ़ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले जगजीत सिंह संधू भी थे। उन्होंने भी भारतीय खिलाड़ियों को नेट पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। हरप्रीत बराड़ ने बीसीसीआई मीडिया टीम से बातचीत में यह खुलासा किया।

शुभमन गिल के राज्य टीम के साथी हरप्रीत बराड़ ने बीसीसीआई को बताया, ‘मेरी पत्नी स्विंडन से हैं। यह बर्मिंघम के काफी करीब है। यह 1-1.5 घंटे की ड्राइव है। मैं शुभमन (गिल) से बात कर रहा था। उन्होंने कल मुझे मैसेज किया, तो मैंने कहा, ठीक है, चलो यहां अभ्यास करते हैं।’ हरप्रीत बराड़ ने कहा, ‘जिस तरह से वह (अर्शदीप) कर रहा है, अच्छा लगता है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह एक अलग अहसास है। ऐसा लगता है कि आप अपने ही परिवार के बीच हैं।’

जगजीत सिंह ने भी भारतीय बल्लेबाजों को कराई नेट प्रैक्टिस

हरप्रीत बराड़ के अलावा चंडीगढ़ के तेज गेंदबाज जगजीत सिंह संधू भी नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आये। इनमें से कोई भी खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। जगजीत सिंह संधू ने कहा, ‘ऐसा नहीं लगा कि मैंने उनसे लंबे समय से बात नहीं की है। जब मैं आया, तो वे सभी ऐसे थे, ‘ओह!’ वे सभी हैरान थे। मैं चंडीगढ़ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता हूं। मैं क्रिकेट खेलने के लिए बर्मिंघम आया था। फिर मुझे इस जगह (टीम इंडिया की ट्रेनिंग) के बारे में पता चला। फिर मैं यहां भारतीय टीम के लिए नेट प्रैक्टिस के लिए गेंदबाजी करने आया।’

अर्शदीप सिंह के सीनियर हैं जगजीत सिंह

जगजीत ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘…तो ऋषभ पंत और मैं वनडे के लिए अंडर-19 जोन में खेले। जब मेरा आखिरी अंडर-19 सीजन था, तो शुभमन गिल का पहला था। मैंने दिल्ली कप में आकाश दीप के साथ खेला। मैंने अंडर-19 जोनल गेम्स में वाशिंगटन सुंदर के साथ खेला। वह साउथ जोन में था; मैं नॉर्थ जोन में था।’

जगजीत सिंह ने कहा, ‘अर्शदीप मेरा जूनियर है। जब मैं 19 साल का था, तब वह 16 साल का था। जब वह 16 साल का था, तब मैं उसे बताता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है, कैसे दौड़ना है, और यह सब। और आज भी, वह मुझसे पूछ रहा था कि कौन सी गेंद स्विंग बेहतर है और किस बल्लेबाज से गेंदबाजी करवानी चाहिए।’

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बीसीसीआई वीडियो में कहा, ‘आप जब विदेश में आते हैं। आपको जाने-पहचाने चेहरे दिखाई देते हैं, तो आप साथ मिलकर लुत्फ उठा सकते हैं।’ अर्शदीप ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, ‘जब मैं छोटा था, तो मैं उनको बहुत फॉलो करता था। उस समय, वह सीनियर अंडर-19 में खेल रहे थे।’

अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘मैं अंडर-16 जोन में था। वह जो भी करते थे, मैं वह फॉलो करने की कोशिश करता था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। और अब, वह कहते हैं, हां, मुझे पुराने दिन याद हैं जब तुम छोटे थे, जब तुम यहां नए थे। मैं ऐसी और यादें बनाना चाहता हूं।’

प्लेइंग इलेवन चुनना होगा टेढ़ी खीर

यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट के लिए भारत किस तरह की गेंदबाजी लाइनअप चुनता है। कुलदीप यादव तेज गेंदबाज या ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह आ सकते हैं, लेकिन इससे बल्लेबाजी कमजोर होगी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी ले सकते हैं और प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव ले सकते हैं।