IND vs ENG: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी शैली की तुलना विराट कोहली से की। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन 371 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए सीरीज के पहले मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया था।

गिल ने की डिफेंसिव कप्तानी

इंग्लैंड के हार से बाद शुभमन गिल अपना पहला टेस्ट मैच हारने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए थे। भारत की इस हार के बाद की विशेषज्ञों ने गिल की डिफेंसिव कप्तानी की आलोचन की थी क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत से ही खिलाड़ियों को बाउंड्री पर ज्यादा रखने के पक्ष में दिखे थे। उन्होंने आक्रामक फील्डिंग लगाने में सतर्कता बरती थी।

संजय मांजरेकर ने हाल ही में गिल के टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर अपने विचार प्रकट किए और कहा कि वह बहुत ज्यादा डिफेंसिव थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि बादल छाए होने के कारण मुझे पता है कि गेंद ज्यादा हरतक नहीं कर रही थी, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के अप्रोच को भांप लिया और बहुत ज्यादा डिफेंसिव फील्डिंग सेट की। मैं विराट कोहली की तुलना करना पसंद नहीं करता क्योंकि यह युवा खिलाड़ी के साथ अन्याय है, लेकिन आप उस स्थिति में विराट कोहली की कल्पना कर सकते हैं।

कोहली जैसा व्यक्तित्व नहीं है गिल का

मांजरेकर ने ये भी बताया कि अगर कोहली लीड्स में कप्तानी कर रहे होते तो वे किस तरह से चीजों को संभालते। मांजरेकर ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली विकेट लेने के लिए हमेशा तैयार रहते। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें विकेट मिले या नहीं कोहली विपक्षी टीम को दिखा देते कि वह उन्हें आउट करने की कोशिश कर रहे हैं। गिल उस तरह के व्यक्तित्व वाले नहीं हैं, न ही वे उस तरह के कप्तान हैं, लेकिन आप चीजों को पहले से ही भांप कर शायद इतना डिफेंसिव भी ना हों।

आपको बता दें कि गिल ने अपने कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत पहली पारी में 147 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप कराकर की और कप्तानी करते हुए पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए। इस बीच पहला टेस्ट हारने के बाद गिल के लिए टीम को फिर से संगठित करना और उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए तैयार करना एक बड़ी चुनौती है। दूसरा टेस्ट मैच अब 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।