IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान शुभमन गिल संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। मांजरेकर ने विराट कोहली को भी याद किया और कहा कि उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कभी निराश नजर नहीं आती थी।

भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर आउट हो गई और भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा था। वहीं खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए थे।

कोहली टीम को बनाए रखते थे आक्रामक

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली तकनीकी रूप से बेस्ट कप्तान नहीं थे, लेकिन उन्होंने ये सुनिश्चित किया था कि भारतीय टीम कभी भी बेबस नजर ना आए जब विरोधी टीम आगे निकल रहा हो। वो कोशिश करते थे कि मुश्किल स्थिति में भी टीम आक्रामक नजर आए। वो टीम में जोश बनाए रखने की कला जानते थे और टीम को मजबूत बनाए रखने में सफल रहते थे।

पंत के नहीं होने से पड़ रहा है फर्क

मांजरेकरने आगे कहा कि मौजूदा भारतीय टीम भी ज्यादा निराश नहीं दिख रही है, लेकिन ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को काफी नुकसान पहुंचाया है। मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत अपने कप्तान शुभमन गिल को अहम सलाह देते हैं और दे सकते हैं, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच और अब मैनचेस्टर टेस्ट में उनके मैदान पर नहीं होने का मतलब है कि गिल को समर्थन की कमी महसूस हो रही है और वो स्ट्रगल कर रहे हैं। पंत के मैदान पर होने से फर्क पड़ता है और गिल को पिछले कुछ समय से मैदान पर उनका साथ नहीं मिला है।