IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया तब इसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं था। ये सभी खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे थे और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। ऐसे में इनके पास आराम के लिए 15 दिन से ज्यादा का वक्त था, फिर भी भारतीय सेलेक्टर्स ने इनका टीम में चयन नहीं किया।

आखिर ऐसी क्या बात थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन सभी को टीम में मौका नहीं दिया गया जबकि इंग्लिश टीम पूरी ताकत के साथ भारत के खिलाफ इस सीरीज में उतरेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारतीय टी20 टीम और मजबूत हो जाती, लेकिन इन्हें आराम देने का फैसला किया गया।

वर्कलोड मैनेज करने की वजह से खिलाड़ियों को दिया गया आराम

भारतीय सेलेक्टर्स ने काफी सोच समझकर ये फैसला किया होगा क्योंकि इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी दो महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आए थे और अगर ये सभी खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलते तो इनकी थकान बढ़ सकती थी। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तुरंत बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है।

भारतीय सेलेक्टर्स की सोच होगी कि वो खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे वो पूरी तरह से तरोताजा होकर मैदान पर वापस लौंटे जिससे कि उनका प्रदर्शन अच्छा हो सके और इसी सोच की वजह से इन खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया गया होगा। यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई इससे शायद ये साफ हो गया कि उन्हें भी वनडे टीम में शामिल किया जाएगा जिससे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेल सकें। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 या 20 जनवरी को किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इस बीच आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।