इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक लगाया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 171 रन की जोरदार साझेदारी करने में सफल रहे। गिल के टेस्ट क्रिकेट करियरा का यह चौथा शतक था और इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका टेस्ट में दूसरा शतक था। वहीं गिल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक लगाने में भी सफलता हासिल की। धर्मशाला में पहली पारी में लगाए इस शतक के दम पर गिल ने कई भारतीय बल्लेबाजों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया तो वहीं विराट कोहली और मयंक अग्रवाल की बराबरी कर ली।
गिल ने यशस्वी, पंत, रहाणे, राहुल को पीछे छोड़ा
शुभमन गिल ने धर्मशाला की पहली पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन की शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी इस इनिंग के दौरान 5 छक्के और 12 चौके इंग्लैंड के गेंदबाजों की गेंदों पर जड़े। यह शुभमन गिल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चौथा शतक रहा और उन्होंने रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीन-तीन शतक लगाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चौथा शतक लगाकर शुभमन गिल ने विराट कोहली और मयंक अग्रवाल की बराबरी कर ली जिन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 4-4 शतक ठोके हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब शुभमन गिल दूसरे नंबर पर विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के साथ आ गए हैं। जबकि इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अब तक कुल 9 शतक लगाए हैं।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
9 – रोहित शर्मा
4 – शुभमन गिल
4 – विराट कोहली
4 – मयंक अग्रवाल
3 – रविद्र जडेजा
3 – यशस्वी जायसवाल
3 – ऋषभ पंत
3 – अजिंक्य रहाणे
3 – केएल राहुल