IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम बेकेनहैम में 4 दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच में पहले दिन यानी 13 जून को भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में दम दिखाया जबकि शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में चमके। भारत 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूमप देने में लगा है और इंडिया ए के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी खुद को टेस्ट कर रहे हैं।
गिल, जडेजा और राहुल के अर्धशतक
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के आग्रह पर बिना किसी मीडिया कवरेज के बंद दरवाजों के पीछे हो रहे चार दिवसीय मैच सिमुलेशन अभ्यास ने कई खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने का मौका दिया। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सोशल मीडिया पोस्ट में मैच के पहले दिन के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का खुलासा किया। बीसीसीआई ने पोस्ट के जरिए बताया कि पहले दिन केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर का जलवा रहा।
केएल राहुल ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में शतक लगया था और 116 रन की शानदार पारी खेली थी। राहुल ने आईपीएल 2025 के अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए यह दौरे की शानदार शुरुआत है, जिन्हें रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कमान मिली है। गिल का भारत के बाहर टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड में भी उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 88 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 28 रन है। गिल के पास इस सीरीज में इंग्लैंड में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।
इस बीच भारतीय टीम के हेड गौतम गंभीर एक पारिवारिक आपात स्थिति के कारण भारत लौट आए हैं, क्योंकि उनकी मां सीमा गंभीर को दिल का दौरा पड़ा है। सीमा गंभीर को कथित तौर पर 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था और इसलिए भारतीय कोच को दौरे को बीच में ही छोड़कर घर वापस लौटना पड़ा। इंडिया टुडे के मुताबिक गंभीर पहले टेस्ट मैच से ठीक तीन दिन पहले यानी 17 जून को टीम के साथ जुड़ेंगे।