India vs England 2nd test match: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी लय में नजर आए। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यानी लीड्स में भी उन्होंने भारत के लिए अहम शतकीय पारी (147 रन) खेली थी और अब बर्मिंघम में भी उनका जलवा देखने को मिला।

गिल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहद धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये गिल का लगातार दूसरा शतक रहा जबकि इंग्लैंड टीम के खिलाफ ये उनका चौथा टेस्ट शतक रहा। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट मैच में ये गिल का 7वां शतक भी रहा।

शुभमन गिल ने लगाया शतक

गिल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना अर्धशतक 125 गेंदों पर पूरा किया और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे स्लो अर्धशतक भी था। इसके बाद उन्होंने अपना शतक इस पारी में 199 गेंदों पर लगाया। उन्होंने अपना शतक जो रूट की गेंद पर लगातार 2 चौके लगाकर पूरा किया। इस शतक के दौरान उन्होंने 11 शानदार चौके भी लगाए। कप्तान के रूप में शुभमन गिल ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में दो शतक लगाने का भी कमाल किया। खबर लिखे जाने तक गिल पहली पारी में 102 रन बनाकर नाबाद थे।

कोहली, विजय हजारे, गावस्कर की खास लिस्ट में शामिल हुए गिल

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान लगातार पहले दो मैचों में दो शतक लगाया और विराट कोहली, विजय हजारे, सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में शामिल हो गए। गिल से पहले ये तीनों खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए पहले दो टेस्ट मैचों मे दो शतक लगाने का कमाल किया था। वहीं कोहली ने बतौर कप्तान अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए थे।

गिल नंबर 4 पर बर्मिंघम में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने

गिल बर्मिंघम में शतक नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले इस मैदान पर नंबर 4 पर खेलते हुए साल 1996 में सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था और उसके बाद विराट कोहली ने नंबर 4 पर साल 2018 में ये कमाल किया था और उसके बाद अब यानी साल 2025 में नंबर 4 पर गिल ने इस मैदान पर शतक लगाने का कमाल किया।