IND vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में तो जमकर गरजे, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में यानी लॉर्ड्स में उनके बल्ले की धार कुंद पड़ गई। गिल ने इस टेस्ट की पहली पारी में 16 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वो 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में 6 रन बनाने के साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया।
द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टेस्ट मैचों में 607 रन बना चुके हैं और अब वो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज था जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल साल 2002 में किया था।
राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान कुल 602 रन बनाए थे, लेकिन अब गिल ने 607 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2018 में 593 रन बनाए थे जबकि सुनील गावस्कर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने साल 1979 में 542 रन बनाए थे।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
607 रन – शुभमन गिल (2025)
602 रन – राहुल द्रविड़ (2002)
593 रन – विराट कोहली (2018)
542 रन – सुनील गावस्कर (1979)
461 रन – राहुल द्रविड़ (2011)
428 रन – सचिन तेंदुलकर (1996)
