IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हो गया। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवा दिया और बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

शुभमन गिल ने लगाई हार की हैट्रिक

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टॉस गंवाया, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में टॉस गंवाया था और वो पहले तीन मैचों में टॉस की हार की हैट्रिक लगा चुके हैं। इससे पहले गिल पहले टेस्ट मैच में यानी लीड्स में टॉस हार गए थे और उस मुकाबले में भारत को पहले बैटिंग करने को कहा गया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में फिर से यानी बर्मिंघम में भी गिल टॉस हार गए थे और भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पहले गेंदबाजी करने को कहा गया।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम में हुआ एक बदलाव

लीड्स टेस्ट मैच में गिल ने टॉस के बाद कहा कि आज सुबह तक (गुरुवार को) मैं उलझन में था कि क्या करूं। मैं पहले गेंदबाजी करता। खेल के पहले दिन पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए जरूर कुछ ना कुछ होगा। इस पर टीम में काफी चर्चा भी हुई। भारतीय टीम के गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में 20 विकेट लेना आसान नहीं था। मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और एक बल्लेबाज के तौर पर आप उम्मीद करते हैं कि आप कंडीशन के मुताबिक बैटिंग करेंगे। तीसरे मैच के लिए हमने टीम में एक बदलाव किया और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में जसप्रीत बुमराह आए हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।