India vs England: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरा फॉर्म में हैं। इस टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान नहीं चल पाए थे, लेकिन चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी वापसी की और इस टेस्ट सीरीज का चौथा शतक लगाया।
गिल के ये पारी उस वक्त आई जब टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में थी और गिल ने दिखाया कि वो क्या कुछ कर सकते हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 12 रन पर आउट होने वाले गिल ने ना सिर्फ टीम को संभालने का काम किया बल्कि टीम की हार को टालने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया।
ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल
गिल ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 238 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली और इस टेस्ट सीरीज में ये उनका चौथा शतक रहा। गिल ने अब बतौर टेस्ट कप्तान किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया। गिल से पहले किसी टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान चार शतक लगाने वाले बैटर डॉन ब्रेडमैन और सुनील गावस्कर थे। ब्रेडमैन ने भारत के खिलाफ 1947-48 में जबकि गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था।
कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक
4 – सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
गिल ने कर ली गावस्कर-कोहली की बराबरी
गिल अब किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सुनील गावस्कर और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने का कमाल दो बार किया था जबकि कोहली ने ऐसा एक बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। अब गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाकर दोनों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
4 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025