IND vs ENG 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए। गिल की शानदार फॉर्म की वजह से भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया था, लेकिन इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने उनकी इस तरह की बैटिंग के बाद अपनी निराशा जाहिर की।

गिल की बैटिंग देखकर ऊब गए इंग्लैंड के बैटिंग कोच

गिल ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास उनका कोई जबाव नहीं था। गिल की इस पारी को लेकर इंग्लिश टीम के बैटिंग कोच ट्रेस्कोथिक ने बीबीसी स्पोर्ट्स के टेस्ट मैच स्पेशल पर कमेंट्री के दौरान यह बात स्वीकार की। ट्रेस्कोथिक ने कहा कि मैं उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर ऊब गया। हालांकि मैं बल्लेबाजों को रन बनाते देखना पसंद करता हूं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 250 रन और फिर 150 रन बनाना काफी खास था। इतने रन बनाना कुछ ऐसा है जिसे बहुत से लोग हासिल नहीं कर पाते हैं।

ट्रेस्कोथिक ने गिल के क्लास की सराहना की

ट्रेस्कोथिक ने गिल के क्लास और डैडिकेशन की सराहना करते हुए कहा कि आपको उनके समर्पण, उनकी एकाग्रता, उनकी फिटनेस और उनके स्किल लेवल की तारीफ करने होगी। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। आपको बता दें कि गिल ने दोनों पारियों में अपनी बैटिंग के दौरान 43 चौके और 11 छक्के लगाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों को खासा परेशान किया। दूसरी पारी में उनकी शतकीय पारी के दम पर भारत को 607 रन की लीड मिली।

4 पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं गिल

गिल को दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी तरफ से केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों का भरपूर समर्थन मिला। इन सभी बल्लेबाजों ने भी भारत के लिए रन बनाए और इंग्लैंड को ऐसा लक्ष्य दिया जो इस टीम के लिए हासिल करने मुमकिन तो नहीं है। वहीं दूसरी तरफ गिल ने भारत के लिए टेस्ट में नंबर 4 की जिम्मेदारी ली है और 2 मैचों की 4 पारियों में वो 3 शतक लगा चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि ये नंबर उन्हें रास आ रहा है।