IND vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले तक 23 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए और इसके दम पर उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल अब भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर चल रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के पहले दिन उन्होंने लंच तक खेले अपनी नाबाद 15 रन की पारी के दौरान इतिहास रचने का काम किया। गिल ना सिर्फ एक टेस्ट सीरीज में बतौर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने बल्कि इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं।
सुनील गावस्कर से आगे निकले शुभमन गिल
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पहले सुनील गावस्कर थे जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज दौरे पर 732 रन बनाए थे। गावस्कर का ये रिकॉर्ड पिछले 47 साल के कायम था, लेकिन अब शुभमन गिल ने इसे तोड़ दिया है और वो गावस्कर से आगे निकल गए।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक खबर लिखे जाने तक कुल 733 रन बनाए हैं और वो अब एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। सुनील गावस्कर इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर खिसक गए जबकि इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं। वहीं 5वें स्थान पर भी कोहली ही हैं।
एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
733 रन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
732 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
655 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016/17
610 रन – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2017/18
593 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2018