India vs England: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवर में 31 जुलाई से खेलेगी। भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने का शानदार मौका है। एक बार फिर से इस मैच के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग हो रही है, लेकिन संजय मांजरेकर के मुताबिक टीम प्रबंधन शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में शामिल करने के पक्ष में ज्यादा दिख रही है।
शार्दुल को मिल सकता है मौका
मांजरेकर ने चौथे टेस्ट मैच की कमेंट्री के दौरान बताया कि किस तरह से चोट, थकान और प्लेइंग इलेवन का संतुलन भारत के चयन पर भारी पड़ रहा है। मांजरेकर ने ऑन-एयर कहा कि अगले मैच में आराम देना, एक तेज गेंदबाज को बाहर करना और कुलदीप यादव को लाना यही बदलाव हो सकता है, लेकिन ड्रेसिंग रूप के हवाले से मैं भी यही सुन रहा हूं कि जो लोग गौतम गंभीर को कोच के तौर पर जानते हैं और उनकी पसंद को जानते हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि शार्दुल ठाकुर को एक और मैच में खेलने का मौका मिलेगा।
क्या कुलदीप को मिल सकता है मौका
मांजरेकर ने ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी के टीम में नहीं होने को भी एक बड़ी चिंता बताया। उन्होंने कह कि ऋषभ पंत का उपलब्ध नहीं होना जो आपके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक है ये टीम के लिए बड़ी चिंता होगी। नितीश के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और गेंद से मैच पर प्रभाव डाला और रन नहीं लुटाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत को अब अपने बल्लेबाजी क्रम पर इतना भरोसा है कि वह कुलदीप यादव को खिला सके। क्या अब हम कुलदीप यादव को खिला सकते हैं और अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि सबसे प्रभावी सीम आक्रमण कौन सा है।
गेंदबाजी आक्रामण पर ध्यान देने की जरूरत
संजय ने आगे कहा कि भारत को अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट चाहिए। इसलिए उन्हें अपने गेंदबाजी आक्रमण पर ध्यान देना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना कम है और अब आपको कुलदीप की जरूरत है। सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि वो थके हुए हैं और बुमराह के खेलने की संभावना कम है तो आपको गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। आप जडेजा को बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखें और उनकी गेंदबाजी बोनस होगी। वाशी ऑफ स्पिनर हैं और कुलदीप यादव विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आप अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हो सकते हैं। लेकिन कभी-कभी बल्लेबाजी में कम और गेंदबाजी में ज्यादा गहराई हो सकती है।