Ind vs Eng: भारत को हेडिंग्ले, लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया की कई कमजोरियां सामने आईं क्योंकि भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस मैच में कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों ने निराश किया तो गेंदबाजी के मोर्चे पर बुमराह को छोड़कर अन्य कोई ज्यादा प्रभावी तो नहीं दिखा।

बुमराह ने जिस नियंत्रण के साथ बॉलिंग की वो कमाल की रही, लेकिन अन्य तेंज गेंदबाजों की गेंद पर नियंत्रण में कमी साफ तौर पर दिखी। टीम में खेलने वाले एकमात्र स्पिनर रविंद्र जडेजा भी ज्यादा सटीकता के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए जितनी की जरूरत टीम को थी। भारत को पहले मैच में हार मिली और अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की नजर वापसी पर होगी और इस बात की भी संभावना है कि इस टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिले।

करुण नायर की जगह ध्रुव जुरेल

भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल के बाद करुण नायर की वापसी हुई, लेकिन वो सफल नहीं हुए जितनी की उम्मीद थी। पहली पारी में वो डक पर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में 20 रन ही बना पाए। नंबर 6 पर उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतने नीचे बैटिंग नहीं की है ऐसे में वो सफल हों इसकी कोई गारंटी नहीं है ऐसे में संभावना है कि भारत ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर खिला सकता है क्योंकि उन्होंने टेस्ट में 6 या उससे नीचे के क्रम पर ही बैटिंग की है और वो अच्छी फॉर्म में भी हैं।

शार्दुल को रिप्लेस कर सकते हैं कुलदीप यादव

शार्दुल को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में इसलिए शामिल किया गया था कि वो बैटिंग में गहराई ला सकें और चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएं, लेकिन वो दोनों ही रोल में सफल नहीं हो पाए। दोनों पारियों में वो लापरवाह शॉट खेलकर आउट हुए तो वहीं गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में भारत प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल कर सकता है जो ऐसी सतहों पर खतरनाक हो सकते हैं। लीड्स में भारत ने उन्हें नहीं खिलाकर बड़ी गलती कर दी क्योंकि वो जडेजा के मुकाबले रफ पैच का फायदा ज्यादा उठा सकते थे।

प्रसिद्ध कृष्णा का विकल्प हो सकते हैं अर्शदीप सिंह

प्रसिद्ध कृष्णा को पहले टेस्ट में मौका दिया गया कि वो गेंद से उछाल पैदा करेंगे, लेकिन उनकी गेंदबाजी देखकर पता चला कि वो शायद तैयार नहीं हैं। उन्होंने लेंथ पर गेंदबाजी नहीं करके सिर्फ शॉर्ट गेंदबाजी की। उनमें भी नियंत्रण की कमी दिखी और वो खूब पीटे भी। इस स्थिति में भारत शायद अर्शदीप को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकता है जो इंग्लिश कंडीशन में गेंदबाजी करने के लिए ज्यादा सही हैं जो गेंद को स्विंग कर सकते हैं। वो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और गेंदबाजी में वैराइटी की वजह से इंग्लिश बल्लेबाज उनके खिलाफ संघर्ष कर सकते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।