IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। शार्दुल को टीम में तब मौका दिया गया जब चौथे टेस्ट मैच से ठीक पहले नितीश कुमार रेड्डी चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। शार्दुल से टीम को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वो पहली पारी में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
शार्दुल ठाकुर ने खेली 41 रन की पारी
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शार्दुल ठाकुर काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शार्दुल में बड़ी पारी खेलने की क्षमता है, लेकिन इस पारी में उन्होंने निराश किया। उन्होंने 88 गेंदों पर 5 चौकों के साथ 41 रन बनाए, लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर बेन डकेट की गेंद पर आउट हो गए। वो ना तो बड़ी पारी खेल पाए और ना ही अपना अर्धशतक ही पूरा कर पाए।
AK-47 डेब्यू मैच में नहीं खोल पाए खाता
अंशुल कंबोज यानी AK-47 अपने डेब्यू टेस्ट मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और वो 3 गेंदों का सामना करते हुए डक पर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। अंशुल का कैच पहली पारी में जेमी स्मिथ ने लपका। इस तरह से उनका डेब्यू कम से कम बैटिंग के मोर्चे पर तो काफी निराश करने वाला रहा।
भारत ने पहली पारी में बनाए 358 रन
भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 358 रन बनाए। पहली पारी में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर करने वाले बैटर साई सुदर्शन रहे जिन्होंने 61 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाए। दर्द से जूझते हुए मैदान पर उतरने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम के लिए अहम 54 रन का योगदान दिया। कप्तान गिल ने 12 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने भी 46 रन की उपयोगी पारी खेली।