इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारत के 26 साल के बल्लेबाज सरफराज खान का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ। सरफराज को लंबे समय के इंतजार के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया।
पहली पारी में जहां वह अर्धशतक लगाकर आउट हो गए थे तो वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बाद वह नाबाद रहे और टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पारी की घोषणा कर दी। इस टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के बाद सरफराज खान ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली।
सरफराज खान दिग्गजों की लिस्ट में हुए शुमार
राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 3 छक्के और 6 चौके लगाए। दूसरी पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 172 रन की साझेदारी की। दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 430 रन बनाए और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद भारत को कुल 556 रन की विशाल बढ़त मिली और यशस्वी ने भी दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए।
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के बाद सरफराज खान भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर थे। दिलावर हुसैन ने यह कमाल भारत के लिए 1934 में किया था जबकि गावस्कर ने 1971 और फिर साल 2021 में श्रेयस अय्यर ने यह कमाल किया था। अब सरफराज खान ने ऐसा कमाल साल 2024 में किया और इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में भारत के लिए 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
दिलावर हुसैन-59 और 57 बनाम इंग्लैंड, कोलकाता- 1934
सुनील गावस्कर- 65 और 67* बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन- 1971
श्रेयस अय्यर- 105 और 65 बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर- 2021
सरफराज खान- 62 और 68* बनाम इंग्लैंड, राजकोट- 2024