करुण नायर के लिए 24 मई 2025 का दिन खास रहा क्योंकि साल 2018 के बाद उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई। करुण को उस 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है जो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएंगे। हालांकि सरफराज खान का लिए ये निराश करने वाला रहा क्योंकि इस दौरे के लिए उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वैसे उन्हें जितने भी मौके मिले थे उसमें उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
सरफराज खान को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज खान पर विचार न करने के फैसले को खुले तौर पर स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट सेटअप जैसे प्रतिस्पर्धी माहौल में चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय कुछ व्यक्तियों के लिए अनुचित हो सकते हैं। सरफराज खान ने 2024 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने छह टेस्ट खेले और लगभग 40 की औसत से 371 रन बनाए। सरफराज ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था। हालांकि सीरीज के बाकी मैचों में उन्हें रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा जिसमें भारत 0-3 से हार गया था।
मुंबई के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज सहित विदेशी दौरों के लिए नहीं चुना गया। दूसरी ओर करुण नायर ने पिछले दो-तीन सालों में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में वापसी की है। शनिवार को भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद अजीत अगरकर ने कहा कि यह किसी के लिए उचित है, तो किसी के लिए अनुचित। फिलहाल उन्होंने (करुण नायर) ढेरों रन बनाए हैं और उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला है।
वहीं हाल ही में सरफराज ने इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को तैयार रखने के लिए 10 किलो वजन कम किया। मुंबई का यह बल्लेबाज ऑफ-सीजन में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था, और आईपीएल 2025 सीजन से दूर रहने के समय का पूरा फायदा उठा रहा था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। अगरकर ने कहा कि कभी-कभी आपको अच्छे फैसले लेने होते हैं। सरफराज, मुझे पता है कि उसने पहले टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) में शतक बनाया और फिर रन नहीं बनाए। कभी-कभी ये फैसले टीम प्रबंधन लेता है। फिलहाल, करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है। विराट के न होने से जाहिर है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है। हमें लगा कि उसका अनुभव मदद कर सकता है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।