India vs England, Test Series: भारत ने 26 फरवरी 2024 को रांची में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज अपने नाम की। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की यह जीत इस मायने में भी अहम है, क्योंकि इसमें उसके कई स्टार खिलाड़ी नदारद थे।
विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हैं। केएल राहुल ने 4 में से 3 टेस्ट नहीं खेले। दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक टेस्ट मैच में नहीं खेले। चौथे टेस्ट मैच में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेले। पारिवारिक कारणों की वजह से रविचंद्रन अश्विन भी आधे टेस्ट के दौरान अनुपस्थित रहे।
इस सीरीज की खास बात यह है कि इसने दोनों ही टीमों को कई उभरते सितारे दिए। इनमें भारत के सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप, जबकि इंग्लैंड के टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद भी शामिल हैं। टॉम हार्टले सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में अभी शीर्ष पर हैं। ध्रुव जुरेल महज दो मैच के बाद ही सुर्खियों में हैं।
सरफराज खान को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने में वक्त जरूर लगा, लेकिन उन्होंने अपने पदार्पण को यादगार बनाया। आकाशदीप ने भी अपने डेब्यू मैच से ही शानदार छाप छोड़ी। शोएब बशीर और रेहान अहमद ने भी अपनी गुगली पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी हद तक नचाया।
एक नजर इन प्रतिभावान युवा क्रिकेटर्स पर
- ध्रुव जुरेल: राजकोट में तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पदार्पण मैच में ही संयमभरी पारी खेली। उन्होंने राजकोट में 46 और रांची में 90 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल की नाबाद 39 रन की पारी उनकी परिपक्वता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को रेखांकित करती है।

- सरफराज खान: राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में सरफराज खान ने भी डेब्यू किया था। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 62 और नाबाद 68 रन बनाकर चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया. सरफराज के ठोस योगदान ने तीसरे टेस्ट में भारत की 434 रनों की विशाल जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- आकाशदीप: आकाशदीप को आराम कर रहे जसप्रीत बुमराह की जगह भरने का काम सौंपा गया। इस तेज गेंदबाज ने रांची टेस्ट में डेब्यू किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नो-बॉल से घबराहट भरी शुरुआत के बावजूद आकाशदीप ने महत्वपूर्ण सफलताओं के साथ इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। आकाशदीप ने अपना पहला विकेट दिवंगत पिता को समर्पित किया।

- टॉम हार्टले: इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर ने हैदराबाद में प्रभावशाली शुरुआत करते हुए टेस्ट मैच में नौ विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी क्षमता ने इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खास यह था कि उन्होंने शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया।

- शोएब बशीर: वीजा मुद्दों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने के बावजूद शोएब बशीर सीरीज में इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शोएब बशीर ने दूसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। छह फीट 4 इंच लंबे इस ऑफ स्पिनर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत कई वरिष्ठ बल्लेबाजों के विकेट लेकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। शोएब बशीर ने रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट भी लिए।

- रेहान अहमद: रेहान अहमद ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया और 19 साल के इस गेंदबाज ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया। रेहान सीरीज में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। वह सीरीज में इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
