World Cup 2023, India vs England: आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। एकदिवसीय विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह जीत 20 साल बाद आई। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई।

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई की बराबरी हुई। भारत ने 30 साल बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बराबरी की।

ऐसे ही आंकड़ों पर एक नजर:-

  • इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। शमी ने एकदिवसीय विश्व कप में 13वीं बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बराबरी की।
  • मिचेल स्टार्क ने 24 पारियों में 6 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। एकदिवसीय विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी और मिचेल स्टार्क अब संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
  • 29 अक्टूबर 2023 को खेले गए मैच में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज बोल्ड (जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल रशीद और मार्क वुड) हुए। पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में यह छठी बार हुआ है, जब किसी टीम के 6 या इससे अधिक बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए।
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दूसरी बार विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। भारतीय गेंदबाजों ने इससे पहले 1993 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 1986 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।
  • इंग्लैंड की विश्व कप 2023 में यह लगातार चौथी हार है। पुरुष वनडे विश्व कप में उसने पहली बार लगातार चार मैच गंवाए हैं। यह टूर्नामेंट पहला विश्व कप भी है जिसमें इंग्लैंड को पांच हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 1996, 2011 और 2015 विश्व कप में इंग्लैंड ने चार हार झेली थी।
  • इंग्लैंड की टीम को 230 रन का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन उसकी पारी 129 रन पर ही सिमट गई। पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में इंग्लैंड तीसरा सबसे कम लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा।
  • साल 1992 में 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 रन से हार गई थी। साल 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 122 रन से हार गई थी।
  • विश्व कप 2015 के बाद इंग्लैंड पहली बार 230 रन से कम का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा। इससे पहले वह 2019 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 233 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाया था।
  • भारत ने 2023 में एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में छठी बार विपक्षी टीम को 130 से कम रन पर ऑलआउट किया। उससे ज्यादा केवल ऑस्ट्रेलिया ने मेन्स वनडे इंटरनेशनल में एक साल में विपक्षी टीम को 130 से कम रनों पर ऑलआउट किया है।
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में 12वीं बार पचास से अधिक का स्कोर किया। वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर (21 बार) के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।
  • रोहित शर्मा ने विश्व कप में 23 मैच में 7वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इस मामले में भी वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर विश्व कप के 45 मैच में नौ बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
  • इंग्लैंड का पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद उसके अगले 9 विकेट 99 रन के भीतर गिर गए। यह पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड के तीसरे सबसे कम रन हैं।