भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप की जान कहा जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 40 रन पर गंवा दिए, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने परिस्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकालने का काम किया।

रोहित शर्मा ने इस मैच में तेज अंदाज में शुरुआत की थी, लेकिन शुभमन गिल (9 रन), विराट कोहली (डक) और श्रेयस अय्यर (4 रन) के आउट होने के बाद उन्होंने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और टीम के लिए अहम 87 रन की पारी खेली और आउट हो गए। वह इस वनडे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गए।

रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा शतक लगाने से चूके

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक लगाने से चूके गए। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस मैच में 66 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और उसके बाद उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा को आदिल राशिद ने अपना शिकार बनाया और लियाम लिविंगस्टोन ने उनका कैच पकड़ लिया। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के अब 396 रन हो गए हैं और वह भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा ने पूरे किए 18000 इंटरनेशनल रन

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही 47 रन बनाए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए। वह भारत की तरफ से इस रन के आंकड़े को छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली 18000 और उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं।

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

34357 रन – सचिन तेंदुलकर
26121रन – विराट कोहली
24064 रन – राहुल द्रविड़
18433 रन – सौरव गांगुली
18040 रन – रोहित शर्मा
17092 रन – एमएस धोनी
16892 रन – वीरेंद्र सहवाग
15,593 रन- मोहम्मद अजरुद्दीन