Ind vs Eng 3rd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे। मैच के दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए ध्रुव जुरेल नजर आए। पंत का मैदान पर नहीं उतरना भारतीय टीम के लिए तो अच्छा बिल्कुल भी नहीं है।
दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए बाएं हाथ की अंगुली में तब चोट लगी थी जब उन्होंने 34वें ओवर में बुमराह की गेंद को रोकने का प्रयास किया था। ये गेंद उनकी अंगुली को लगती हुई पीछे की तरफ चली गई थी और चोटिल होने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वो दूसरे दिन मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि अच्छी बात ये है कि उनकी अंगुली में कोई फ्रैक्चर नहीं है।
चोट से उबर रहे हैं ऋषभ पंत
खेल के दूसरे दिन पंत की क्या स्थिति है और उनकी चोट कैसी है इस पर बीसीसीआई ने अपडेट जारी की। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि पंत अभी भी अपनी बाएं हाथ की एनडेक्स फिंगर में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखी रही है और दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करेंगे। वैसे अगर पंत इस मैच में मैदान पर नहीं उतरते हैं तो इसका असर भारतीय बैटिंग पर देखने को मिल सकता है क्योंकि वो काफी अच्छी लय में हैं।