IND vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान काफी दर्द में नजर आए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया। पंत तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान बाएं हाथ के इनडेक्स फिंगर में चोट खा बैठे थे। इसके बाद वो विकेटकीपिंग करने मैदान पर तो नहीं आए, लेकिन बैटिंग करने के लिए वो मैदान पर उतरे।

ऋषभ पंत ने 86 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना अर्धशतक 86 गेंदों पर पूरा किया और पंत का ये अर्धशतक भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहा। पंत ने पहली पारी में 112 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली और अपनी गलती से रन आउट हो गए। ऋषभ पंत ने इस अर्धशतकीय पारी के बाद विराट कोहली और इस पारी के दौरान लगाए एक छक्के के दम पर विवियन रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पंत ने पहली पारी में चौथे विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 198 गेंदों पर 141 रन की साझेदारी की।

विव रिचर्ड्स से आगे निकले पंत

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 2 छक्का लगाया और विव रिचर्ड्स से आगे निकल गए। टेस्ट में ये पंत का इंग्लैंड के खिलाफ 36वां छक्का था जबकि विव रिचर्ड्स ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 34 छक्के लगाए थे। अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज पंत बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

36 छक्के – ऋषभ पंत (खबर लिखे जाने तक)
34 छक्के – विव रिचर्ड्स
30 छक्के – टिम साउदी
27 छक्के – यशस्वी जयसवाल
26 छक्के – शुभमन गिल

पंत अब विराट कोहली से आगे निकले

SENA में 27 साल की उम्र में पंत ने 13वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और वो विराट कोहली से आगे निकल गए। SENA में 27 साल की उम्र में कोहली ने 11 अर्धशतक लगाए थे। अब पंत दूसरे नंबर पर आ गए जबकि कोहली तीसरे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने SENA में 27 साल की उम्र में कुल 16 बार 50 प्लस की पारी खेली थी।

SENA टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर (27 वर्ष की आयु में)

16 बार – सचिन तेंदुलकर
13 बार – ऋषभ पंत
11 बार – विराट कोहली