IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के अहम पारी खेली और 74 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वो अपनी गलती की वजह से इस मैच में रन आउट हो गए, लेकिन चौथे विकेट के लिए उन्होंने केएल के साथ मिलकर 141 रन की अहम साझेदारी की। पंत ने इस पारी के दम पर 53 साल पुराना फारूख इंजीनियर का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही इस पारी के दौरान 2 छक्के लगाकर ब्रायन लारा और रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली।

पंत ने की लारा-रोहित की बराबरी

ऋषभ पंत ने 74 रन की पारी के दौरान 2 छक्के और 8 चौके लगाए और इन दो छक्कों की मदद से उन्होंने ब्रायन लारा और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। लारा और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 88-88 छक्के लगाए थे और पंत दोनों की बराबरी पर आ गए। वहीं भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में वो रोहित के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वीरेंद्र सहवाग ने (91 छक्के) लगाए हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज

91 – वीरेंद्र सहवाग
88 – ऋषभ पंत
88 – रोहित शर्मा
78 – एमएस धोनी
72 – रविंद्र जडेजा
69 – सचिन तेंदुलकर<br>61 – कपिल देव

पंत ने तोड़ा फारूख इंजीनियर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में 74 रन की पारी खेली और वो बतौर विकेट कीपर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 416 रन बनाए हैं और वो फारूख इंजीनियर से आगे आ गए। उन्होंने साल 1972 में बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाफ ही एक टेस्ट सीरीज में कुल 415 रन बनाए थे।

बतौर विकेटकीपर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

525 – बुद्धि कुंदरन, विरुद्ध इंग्लैंड, (1964)
416 – ऋषभ पंत, विरुद्ध इंग्लैंड, (2025)
415 – फारूख इंजीनियर, विरुद्ध इंग्लैंड, (1972)
350 – ऋषभ पंत, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, (2018)
349 – एमएस धोनी, विरुद्ध इंग्लैंड, 2014