IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अंग्रेजो के खिलाफ गजब का संघर्ष किया, लेकिन वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए और टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 22 रन से हार मिली। इस हार के साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई।
खूब लड़े रविंद्र जडेजा
भारत को इस मैच में जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला था और टीम इंडिया ने एक समय पर दूसरी पारी में अपने 7 विकेट पर 82 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन जडेजा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा दूसरी पारी में 181 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और 4 चौके लगाए। जडेजा ने 9वें विकेट के लिए और 10वें विकेट के लिए बुमराह और सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की।
जडेजा ने 73 साल बाद लॉर्ड्स में किया ऐसा कमाल
रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 72 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स में 73 साल के बाद बतौर भारतीय बल्लेबाज दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने का कमाल किया। जडेजा से पहले इस मैदान पर एक टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने का कमाल साल 1952 में वीनू मांकड़ ने किया था।
जडेजा ने कर ली सौरव गांगुली की बराबरी
रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया और इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार 4 पारियों में अर्धशतक लगाने का कमाल किया। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से ठीक पहले यानी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में भी उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। इसके साथ ही इंग्लैंड में वो टेस्ट क्रिकेट में लगातार 4 पारियों में 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में गांगुली की बराबरी पर आ गए। गांगुली भी इंग्लैंड मे लगातार 4 पारियों में टेस्ट में 50 प्लस की पारी खेल चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 पारियों में 50 प्लस की पारी खेल चुके हैं।