IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। जडेजा पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर वह टीम से बाहर हुए थे, लेकिन अब क्रिकबज के मुताबिक सिर्फ दूसरे ही नहीं तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेलना है जबकि दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। जडेजा की टीम से बाहर होना रोहित शर्मा की टीम के लिए बहुत ही बड़ा झटका है। वहीं 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली ने बीसीसीआई से अनुपलब्ध रहने की बात कही थी जिसे मान लिया गया था और फिलहाल वह देश से बाहर हैं।

ठीक होने में जडेजा को लग सकता है वक्त

रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट से पीड़ित हो गए थे और माना जा रहा है कि उन्हें ठीक होने के लिए शुरू में जो समय बताया गया था उससे ज्यादा वक्त लग सकता है। हैमस्ट्रिंग की समस्या को ठीक होने के लिए आमतौर पर 4 से 8 सप्ताह तक का समय लगता है और इस स्थिति में उन्हें लंबे वक्त तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। क्रिकबज के मुताबिक वह 23 से 27 फरवरी तक रांची में होने वाले चौथे टेस्ट तक फिट हो सकते हैं, लेकिन उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से उनके तीसरे टेस्ट से बाहर होने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

मो. शमी को भी लेकर स्थिति आशाजनक नहीं है और वनडे वर्ल्ड कप के बाद से वह लगातार टखने की चोट से जूझ रहे हैं। शमी फिलहाल लंदन में हैं, लेकिन उनकी सर्जरी को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह इंजेक्शन के जरिए अपना इलाज करवा रहे हैं। अब यह लगभग तय है कि वह मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के किसी भी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं वह मार्च से मई तक होने वाले आईपीएल 2024 में कब से खेलेंगे इस पर भी सस्पेंस बन गया है।

विराट कोहली को लेकर भी स्थिति इस वक्त साफ नहीं है और बीसीसीआई ने खुद उनकी गोपनीयता का अनुरोध किया था। क्रिकबज के मुताबिक विराट कोहली अभी देश से बाहर हैं और ऐसे में अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। हालांकि बीसीसीआई ने कहा था कि पहले दो टेस्ट के लिए ही उन्होंने छुट्टी मांगी थी और आखिरी के तीन टेस्ट मैच में वह खेल सकते हैं।