IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है। इंग्लैंड ने जहां हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हराया था तो वहीं विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 106 रन से पटखनी दे दी। अब दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज के 3 मैच और बचे हैं और दोनों टीमों के पास अभी भी टेस्ट सीरीज जीतने का बराबर का मौका है। भारत के लिए अगले 3 मैचों में विराट कोहली अहम साबित हो सकते हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वह इन मैचों में खेलेंगे या नहीं।

विराट कोहली से करेंगे संपर्क

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 2 मैचों के लिए ही टेस्ट टीम की घोषणा की थी और अब अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की जानी है। अब विराट कोहली बाकी के बचे अगले 3 टेस्ट मैचों में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया। राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेस में विराट कोहली को लेकर अपनी बात सामने रखी। द्रविड़ ने कहा कि हम विराट कोहली से संपर्क करेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरी के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता लगाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली का टीम में आना सेलेक्टर्स पर निभर्र करता है। यानी अभी द्रविड़ को भी पता नहीं है कि कोहली अगले टेस्ट मैचों में खेलेंगे या नहीं।

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कोहली

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विराट कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा था कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और वह इसकी वजह से अपने परिवार के साथ हैं और उनके साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। कोहली ने भी पहले दो टेस्ट के लिए इसकी वजह से ही छुट्टी की मांग की थी, लेकिन अब वह आगे खेलेंगे या नहीं इसका फैसला पूरी तरह से उनके हाथों में ही है। वैसे बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि विराट कोहली जो भी फैसला करेंगे वह उन्हें मान्य होगा क्योंकि उनके परिवार को उनकी इस वक्त जरूरत है।\