Cheteshwar Pujara picks India England Combined Test XI from the 21st Century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पसंदीदा 21वीं सदी की भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया। पुजारा ने इस टीम का चयन ईएसपीएन क्रिकइंफो पर निक नाइट से बात करते हुए चुनी।
पुजारा ने 21वीं सदी की संयुक्त भारत-पाकिस्तान टेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया चयन
पुजारा के अलावा निक नाइट ने भी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त 21वीं सदी की टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इस टीम को चुनने की शर्त ये थी कि एक ने जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया दूसरा खिलाड़ी उसे अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुन सकता था। ऐसे में पुजारा ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में एलेक स्टीवर्ट के साथ राहुल द्रविड़ का चयन किया। वैसे निक नाइट ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग और एलिएस्टर कुक को पहले ही चुन लिया था।
पुजारा ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर जो रूट को जगह दी जबकि विराट कोहली को उन्होंने नंबर 4 पर रखा। निक नाइट ने अपनी टीम में नंहर 4 पर सचिन तेंदुलकर को रखा था। पुजारा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 5वें नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण को जगह दी जबकि छठे नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान व ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रखा।
पुजारा ने अपनी टीम में 7वें स्थान पर पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जगह दी। इसके बाद उन्होंने भारत के स्पिन ऑलराउंजर रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में जगह दी जबकि स्पिनर के रूप में उन्होंने आर अश्विन को इस टीम में शामिल किया। तेज गेंदबाज के रूप में पुजारा ने अपनी संयुक्त प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी।
चेतेश्वर पुजारा की 21वीं सदी की संयुक्त भारत-पाकिस्तान टेस्ट प्लेइंग इलेवन
एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
निक नाइट की 21वीं सदी की संयुक्त भारत-पाकिस्तान टेस्ट प्लेइंग इलेवन
एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, माइकल वॉन, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, ग्राहम थोर्पे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जहीर खान, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान, अनिल कुंबले (12वें खिलाड़ी)।