IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे टीम इंडिया के सीनियर फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी काफी असंतुष्ट नजर आए। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत के लिए 371 रन का पीछा आसानी से कर लिया और भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में 4.5 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हालांकि जसप्रीत बुमराह काफी प्रभावी नजर आए।

बुमराह से सीखना चाहिए

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बारे में बात करते हुए शमी ने सुझाव दिया कि टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों को बुमराह से सीखना चाहिए और मैच के दौरान उनका पूरा समर्थन करना चाहिए। बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें विकेट नही मिला क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया था।

बुमराह का समर्थन करें तो हम आसानी से जीत जाएंगे

शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम के अन्य गेंदबाजों को बुमराह से बात करनी चाहिए और उनसे सीखना चाहिए। उन्हें उनके साथ योजना बनाने और उनका समर्थन करने के बारे मे बात करनी चाहिए। अगर अन्य गेंदबाज बुमराह का समर्थन करेंगे तो हम आसानी से मैच जीत जाएंगे। अगर मैं पहले मैच की बात करूं तो मुझे लगता है कि हमें गेंदबाजी में थोड़ा काम करने की जरूरत है।

गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत

शमी ने बताया कि कैसे शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के विकेटों का खेल पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि इंग्लैंड पहले से ही ड्राइवर की सीट पर था। शमी ने नई गेंद से विकेट लेने के महत्व पर भी जोर दिया। शमी ने कहा कि शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट लिए, लेकिन तब तक मैच भारत की पहुंच से बाहर हो चुका था। नई गेंद से विकेट लेना बहुत अहम है और उन्हें बुमराह का साथ देना चाहिए। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट इसलिए जीता क्योंकि हमने बहुत सारे आसान रन दिए। हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि अपनी गेंदबाजी को कैसे मजबूत बनाया जाए।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं शमी

शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वो इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। शमी के टीम में नहीं होने की स्थिति में भारतीय चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में शामिल किया था जिन्होंने केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है। दूसरे टेस्ट मैच में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह के नहीं खेलने की संभावना है ऐसे में अर्शदीप को मौका मिलता है या नहीं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।