T20 World Cup 2022, 2nd Semi Final, IND vs ENG: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की सामने होंगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। एडिलेड स्थित एडिलेड ओवल पर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। टीम यहां 30 में से 13 मैच जीती है और 13 हारी है। एक मैच टाई रहा है और 3 ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने यहां 2 टी20 मैच खेले हैं। इसमें से उसने दोनों जीते हैं।
भारत ने एडिलेड में पिछले 6 में 5 मैच जीते हैं। वहीं, एडिलेड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी खराब है। इंग्लैंड की टीम ने एडिलेड में अब तक 51 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने 14 मैच ही जीते हैं, जबकि 31 हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर 26 जनवरी 2011 के बाद से 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है।
IND vs ENG, Head 2 Head: इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहतर
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 22 बार आमने-सामने हुईं हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 12 मैच जीते हैं। टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड चौथी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले 3 में से 2 में भारतीय टीम जीती है, जबकि एक बार इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है।
टीम इंडिया की रिकॉर्ड सुधारने पर नजर
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया की अपना रिकॉर्ड सुधारने पर भी नजर होगी। आईसीसी टूर्नामेंट्स में पिछले कुछ साल का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में नहीं रहा है। टीम 2013 के बाद से नॉकआउट से आगे नहीं बढ़ पाई है। वह 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में और 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई।
साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार गई थी। रोहित शर्मा इन सभी मैचों में खेले हैं लेकिन वह कप्तान नहीं थे, ऐसे में उनपर इसका दबाव नहीं होगा। हालांकि, उनकी फॉर्म चिंता का विषय है। अब तक वह पांच मैचों में 89 रन ही बना सके हैं।