IND vs ENG HPCA Stadium Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम अपना छठा मुकाबला खेलने उतरेगी। विजय रथ पर सवार टीम इंडिया का सामना अब इंग्लैंड से है। वह टीम जिसके खिलाफ वह पिछले 20 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीता। पिछले वर्ल्ड कप में लीग राउंड के दौरान भारत केवल एक ही मैच हारा था जो इंग्लैंड के खिलाफ था।

इकाना की पिच है सूखी

इकाना की पिच सूखी है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और चेज करना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर्स में मदद मिलेगी लेकिन बाद में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलेगी। हालांकि वर्ल्ड कप में एक बैलेंस पिच नजर आई है। इस मैदान पर 12 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से नौ बार पहले गेंदबाजी करने वाली और तीन बार पहले वाली टीम जीती है। वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों में यहां गेंदबाजों का अहम रोल रहा था।

बारिश का नहीं होगा खलल

इंग्लैंड और भारत के बीच मैच में बारिश का खलल नहीं होगा। ज्यादातर समय आसमान में बादल रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम है। फैंस को मैच में पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दिन का तापमान 25 से 31 डिग्री के बीच होगा। पहली पारी के समय गर्मी रहेगी वहीं ओस का भी अहम रोल नहीं होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड ने अब तक 106 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं जबकि इंग्लैंड 44 मैच जीता है। वर्ल्ड कप में दोनों 8 बार आमने-सामने आए हैं। इसमें भारत ने तीन और इंग्लैंड ने चार मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। भारत 2003 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ कोई मैच नहीं जीता है। पिछले वर्ल्ड कप के लीग राउंड में भारत केवल एक ही मैच हारा था। वह इंग्लैंड से हारा था।