IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में करुण नायर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे। वो ना सिर्फ प्लेइंग इलेवन में बने रहे बल्कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट भी किया गया और उन्हें बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन की जगह भेजा गया। हालांकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा मौका होने के बावजूद वो टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

करुण नायर अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर बनाने से चूके

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बर्मिंघम में भारत ने अपना पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में गंवा दिया। केएल राहुल इस पारी में लय में नहीं दिखे और वो 26 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। राहुल के पवेलियन लौटने के बाद करुण नायर तीसरे नंबर पर आए और उन्होंने अच्छी शुरुआत की। करुण नायर ने पहली पारी में 50 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 5 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली।

करुण-यशस्वी ने की 80 रन की साझदारी

अच्छी बैटिंग कर रहे करुण नायर की पारी का अंत ब्रायडन कार्स ने कर दिया और उन्हें हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखा दी। करुण नायर ने पहली पारी में दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम के लिए 80 रन की अच्छी साझेदारी की। ये साझेदारी शानदार तरीके से आगे बढ़ रही थी, लेकिन कार्स ने इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया और भारत का दूसरा विकेट करुण के रूप में 95 रन के स्कोर पर गिर गया।

यशस्वी ने 59 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लय में नजर आए और उन्होंने अपना अर्धशतक इस मैच में 59 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले। यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट करियर का ये 11वां शतक रहा। खबर लिखे जाने तक यशस्वी पहली पारी में खेल के पहले दिन लंच तक 62 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिए थे।