IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल के बाद वापसी की, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में मिले मौका का वो फायदा नहीं उठा पाए और इन मैचों की 6 पारियों में वो एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। करुण के खराब प्रदर्शन के बाद अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने सुझाव दिया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का समय आ गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 6 पारियों में 131 रन बनाने वाले करुण के बारे में दीप का मानना है कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम उनसे आगे बढ़े साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन का समर्थन करते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही जिन्हें पहले टेस्ट मैच के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और अब प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की जगह पर सवाल उठ रहे हैं।
तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका देने का समय
दीप ने सुझाव दिया कि अब भारतीय टीम को तीसरे नंबर पर किसी युवा खिलाड़ी को मौका देने का समय आ गया है। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैं तीसरे नंबर पर नजर रखूंगा कि क्या करुण नायर अभी भी टीम में बने रहेंगे या आप साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ी पर इनवेस्ट करना चाहेंगे जो पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सहज दिखे थे। दीप ने साई के बारे में कहा कि वो युवा है और भविष्य के लिए एक निवेश हैं।
दीप ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि करुण को पर्याप्त मौका मिले और ये सिर्फ मौकों की बात नहीं है उससे आगे की बात है, वो कैसे दिखे। वो कुछ मौकों पर सहज दिखे, लेकिन कुछ सवालों के जबाव अब तक नहीं मिले और यही बात मुझे कुछ और सोचने पर मजबूर करती है। दीप ने कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और भारत के पास अभी भी हालात को बदलने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि आप अभी भी सीरीज में बने हुए हैं क्योंकि लॉर्ड्स का मैच बेहद करीबी थी और रिजल्ट किसी के भी पक्ष में जा सकता था।