IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 अहम बदलाव किए। दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से शार्दुल ठाकुर, साई सुदर्शन और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया और उनकी जगह टीम में नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप की टीम में एंट्री हुई। दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर का प्रमोशन किया गया और वो 3 नंबर पर बैटिंग करेंगे।

पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन ने बैटिंग की थी, लेकिन वो पहली पारी में 0 जबकि दूसरी पारी में 30 रन की पारी खेली थी। हालांकि फेल तो करुण नायर भी हो गए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और वो दूसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन की जगह यानी तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे।

करुण ने टेस्ट में कभी नहीं की नंबर 3 पर बैटिंग

करुण नायर के टेस्ट क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार होगा जब वो नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। 8 साल पहले जब करुण भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला करते थे तब उन्होंने टीम के लिए 5वें, छठे और 7वें नंबर पर बैटिंग की थी। उन्होंने अपना तिहरा शतक 5वें नंबर पर खेलते हुए लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में करुण पहली बार तीसरे नंबर पर खेलेंगे और इंग्लैंड की धरती पर उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है।

करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 3 टेस्ट मैचों में 321 रन बनाए हैं जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है तो वहीं छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने छठे नंबर पर 4 मैचों में सिर्फ 73 रन ही बनाए थे जबकि 7वें नंबर पर उन्हें एक मैच में मौका मिला था और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।