IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को चोट लग गई। करुण नायर ने 8 साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है और माना जा रहा है कि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह दी जा सकती है।

करुण नायर को लगी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोट

करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम में तब एंट्री मिली जब इस टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायर हो चुके हैं। 33 साल के करुण ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को टीम में चुनने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली थी जिसका हिस्सा करुण नायर भी थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन पारियों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें पहले मैच में दोहरा शतक भी शामिल है।

करुण नायर को पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले यानी बुधवार को हेडिंग्ले में प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोट लग गई। रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक इस चोट की वजह से करुण के पेट पर चोट का निशान भी बन गया जो तस्वीर में दिख रहा है। हालांकि करुण की ये चोट गंभीर नहीं थी क्योंकि इलाज के कुछ देर के बाद वो पूरी तरह से ठीक हो गए और फिर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए नजर आए।

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलेंगे जबकि वो खुद नंबर 5 पर बैटिंग करेंगे। इसके बाद अब करुण नायर किस नंबर पर बैटिंग करते हैं ये देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है।