IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर को चौथे टेस्ट मैच में खराब फॉर्म की वजह से भारतीय प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन 5वें टेस्ट मैच में उन्हें टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया और उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेली और अर्धशतक लगाया।
ये इस टेस्ट सीरीज में करुण नायर का पहला अर्धशतक रहा साथ ही ये टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9 साल के बाद यानी 3174 दिन के बाद ये अर्धशतक लगाया। इससे पहले करुण नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक भी रहा।
करुण नायर ने 89 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना किया। करुण को इस मैच में बैटिंग के लिए 5वें नंबर पर भेजा गया जहां पहले ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे। इससे पहले करुण नायर ने तीसरे नंबर पर टीम के लिए बैटिंग की थी, लेकिन वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे।
आपको बता दें कि 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए । खेल के पहले दिन भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 2 रन जबकि केएल राहुल ने 14 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान गिल ने 21 रन जबकि जडेजा ने 9 रन की पारी टीम के लिए खेली तो वहीं ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक करुण 52 रन जबकि सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।