India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रन बनाए। इस मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने जो रूट की पारी का अंत उन्हें ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट करवा कर किया। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने रूट को 9वीं बार अपना शिकार बनाया।

जो रूट भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया जबकि ओवरऑल ये उनका 38वां टेस्ट शतक भी रहा। इस 150 रन की पारी के दम पर वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (13,409) बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में जो इनिंग खेली उसके दम पर उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बने।

टेस्ट में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जो रूट के नाम

टेस्ट क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब जो रूट पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम पर दर्ज था जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ कुल 577 रन बनाए थे। अब जो रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया जिन्होंने रविंद्र जडेजा के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 588 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने नाथन लियोन के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 573 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

588 रन – जो रूट बनाम रविंद्र जडेजा (9 आउट)
577 रन – स्टीव स्मिथ बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (11 आउट)
573 रन – विराट कोहली बनाम नाथन लियोन (7 आउट)
571 रन – चेतेश्वर पुजारा बनाम नाथन लियोन (13 आउट)
531 रन – कुमार संगकारा बनाम सईद अजमल (4 आउट)