India vs England 3rd test Match: लॉर्ड्ट टेस्ट मैच में खेल के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने स्लिप में करुण नायर का शानदार कैच लपका। इस कैच को पकड़ते ही जो रूट टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जो रूट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
जो रूट ने पहली पारी में करुण नायर का कैच बेन स्टोक्स की गेंद पर पकड़ा जो लगभग नामुमकिन सा कैच था। करुण नायर पूरी तरह से सेट हो चुके थे और 62 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 40 रन बना चुके थे साथ ही केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के लिए अच्छी साझेदारी भी कर रहे थे, लेकिन स्टोक्स ने करुण को आउट करते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया। दूसरे विकेट के लिए पहली पारी में करुण और राहुल के बीच 61 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की।
जो रूट ने करुण नायर का जो कैच पकड़ा वो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 211वां कैच था। इस कैच को पकड़ते ही रूट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए। राहुल द्रविड़ के नाम पर इसस पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज था जिन्होंने कुल 210 कैच अपने क्रिकेट करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में लपके थे।
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच 160 टेस्ट मैचों की 301 पारियों में लपके थे जबकि जो रूट ने 156 मैचों की 296 पारियों में 211 कैच लेकर उन्हें पीछे छोड़ा। जो रूट ने एक मैच में सबसे ज्यादा 4 कैच लपके हैं जबकि राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा कैचों की संख्या एक मैच में 3 थे। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने कुल 205 कैच पकड़े थे जबकि 200 कैच के साथ इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ और जैक कैलिस संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। वहीं 196 कैच के साथ रिकी पोंटिंग पांचवें स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच पकड़ने वाले फील्डर
211 कैच: जो रूट (खबर लिखे जाने तक)
210 कैच: राहुल द्रविड़
205 कैच: महेला जयवर्धने
200 कैच: स्टीव स्मिथ
200 कैच: जैक कैलिस
196 कैच: रिकी पोंटिंग