वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब हुई है। इंग्लैंड ने 40 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। इसमें जो रूट का गोल्डन डक भी शामिल है। जो रूट ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। इस वर्ल्ड कप में अभी तक उनका बल्ला शांत ही रहा है।

विश्व कप में पहली बार 0 पर आउट हुए रूट

भारत के खिलाफ खेलने उतरे जो रूट पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। बुमराह ने रूट को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसी के साथ जो रूट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। दरअसल, जो रूट पहली बार वर्ल्ड कप में डक पर आउट हुए। जो रूट भी विराट की तरह नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। जैसे विराट कोहली आज खाता नहीं खोल पाए उसी तरह रूट भी खाता नहीं खोल पाए।

पावरप्ले में फिर फ्लॉप रहा रूट का बल्ला

2019 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे जो रूट का फिर से पावरप्ले में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। इस वर्ल्ड कप में रूट लगातार तीसरी बार पावरप्ले में अच्छा स्कोर करने में नाकाम रहे। उनकी शुरुआती दो पारियों (87 और 77) को छोड़ दिया जाए तो लास्ट तीन पारियों में उन्होंने बेहद निराश किया है। रूट ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पावरप्ले (1-10 ओवर) में 18 पारियों में 4.54 की औसत से सिर्फ 50 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 11 बार आउट हुए हैं।

इंग्लैंड गुजर रही बुरे दौर से

इस विश्व कप में इंग्लैंड की टीम बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। इंग्लैंड टूर्नामेंट में श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे टीमों के खिलाफ मुकाबला हार गई है और अब अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की हार उसे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर भी कर देगी। इंग्लैंड की टीम में सिर्फ जो रूट ही नहीं बल्कि बेयरस्टो, बटलर, बेन स्टोक्स भी खराब फॉर्म में रहे हैं।