IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक गिने जाते हैं। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 40 रन की पारी खेलकर वो कमाल कर दिया जो इस प्रारूप में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए ब्रायन लारा और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे।

जो रूट चौथे नंबर पर पूरे किए 8000 रन

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जो रूट ने 40 रन की पारी खेली और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर खेलते हुए 8000 रन पूरे कर लिए। कमाल की बात ये है कि विराट कोहली और ब्रायन लारा भी टेस्ट में चौथे नंबर पर बैटिंग करते थे, लेकिन वो दोनों इस नंबर पर 8000 रन नहीं बना पाए थे।

रूट ने चौथे नंबर पर खेलते हुए टेस्ट में 8000 रन बनाए और क्रिकेट के इस प्रारूप में चौथे नंबर पर खेलते हुए 8000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर खेलते हुए 8000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धन और जैक कैलिस ने किया था। अब रूट भी इन बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए।

टेस्ट क्रिकेट में नंंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर (भारत) – मैच: 179, रन: 13,492
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – मैच: 124, रन: 9,509
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – मैच: 111, रन: 9,033
जो रूट (इंग्लैंड) – मैच: 99, रन: 8,030 (खबर लिखे जाने तक)
विराट कोहली (भारत) – मैच: 99, रन: 7,564
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज/आईसीसी इलेवन) – मैच: 91, रन: 7,535