IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को कर दिया गया। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और इंग्लिश टीम के खिलाफ इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जिन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
5 खिलाड़ियों को किया गया टीम से बाहर
इस टी20 सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया है उसमें 5 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया उसमें जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, विजय कुमार व्यश्क, आवेश खान और यश दयाल शामिल हैं। इनकी जगह टीम में नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरैल, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। ये सभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की वापसी हुई और उन्हें टीम में शामिल किया जाना हैरानी भरा फैसला रहा। शमी ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था उसके बाद से वो इस प्रारूप से लगातार बाहर चल रहे थे। शमी को शायद टीम में इस वजह से शामिल किया गया क्योंकि टीम में जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को कड़ी चुनौती मिलने की पूरी संभावना है और शमी के अनुभव से अन्य गेंदबाजों को भी मदद मिल सकता है।
टीम से बाहर किए गए खिलाड़ी
जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान, यश दयाल
इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
नित्श रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)।