भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रन से मात दे दी। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होगा। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन नहीं खेले थे। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई, लेकिन इंग्लैंड का खेमा अपने इस गेंदबाज की वैल्यू बहुत अच्छे से जानता है।
एंडरसन की तुलना बकरी से
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल इंग्लैंड बार्मी आर्मी ने एंडरसन को महान खिलाड़ी बताते हुए उनके मजे लिए हैं। दरअसल, बार्मी आर्मी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने एक बकरी का वीडियो बनाकर एंडरसन से उस बकरी की तुलना की है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जिमी एंडरसन आज सुबह हैदराबाद में घूम रहे हैं।”
वीडियो पर फैंस के कॉमेंट
बार्मी आर्मी ने इस कैप्शन के जरिए वीडियो में दिख रही बकरी को जेम्स एंडरसन कहा है। जेम्स एंडरसन को GOAT कहने के मतलब greatest of all time है। इस वीडियो पर भारतीय फैंस भी मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि यह बकरी एंडरसन नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। ट्रोल पाकिस्तान नाम के यूजर ने लिखा है, “नहीं ये जिम्मी नहीं है बल्कि विराट कोहली है।” एक अन्य यूजर ने कहा है कि यह तो बाबर आजम दिख रहे हैं।
पहले टेस्ट में नहीं खेले थे एंडरसन
बता दें कि जेम्स एंडरसन हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें बाहर बिठाया गया था। 41 साल के जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले पर सवाल भी उठे थे। हैदराबाद में स्पिन ट्रैक को देखते हुए बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनर्स और और एक तेज गेंदबाज को खिलाया था। अंतिम 11 में इकलौते तेज गेंदबाज मार्क वुड थे।