भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 61 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। एंडरसन ने पहली पारी में 61 रन देकर टेस्ट क्रिकेट का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए जहां पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले मौजूद थे।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन से पहले सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर अनिल कुंबले थे। कुंबले ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 40,850 गेंदें फेंकी थी और इस दौरान कुल 18,355 रन दिए थे। अब जेम्स एंडरसन उनसे आगे निकल गए और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले को नीचे धकेल कर पहले स्थान पर काबिज हो गए।

जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने 185 टेस्ट मैचों की 344 पारियों में 39,577 गेंदें फेंकी है। इस दौरान उन्होंने कुल 18,371 रन दिए हैं। इन मैचों में एंडरसन ने 696 विकेट लिए हैं साथ ही उन्होंने 32 बार फोर विकेट हॉल, 32 बार ही फाइव विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है। एंडरसन का एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी रिकॉर्ड 42 रन देकर 7 विकेट रहा है। कुंबले का टेस्ट की एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी 74 रन देकर 10 विकेट था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

जेम्स एंडरसन- 18,371 रन (खबर लिखे जाने तक)
अनिल कुंबले- 18,355 रन
मुथैया मुरलीधरन- 18,180 रन
शेन वॉर्न- 17,995 रन
स्टुअर्ट ब्रॉड- 16,719 रन