भारतीय टीम में फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा है कि विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में गिल और अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि कोहली और राहुल की गैरमौजूदगी में इन दोनों बल्लेबाजों का टीम में स्थान काफी महत्वपूर्ण है।

सरफराज को प्लेइंग 11 में लाना हो सकता है जोखिम भरा- पठान

इरफान पठान ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट कोहली, जडेजा और राहुल की गैरमौजूदगी में गिल और अय्यर को टीम से बाहर करने का जोखिम नहीं उठाएगा, क्योंकि गिल और अय्यर का टीम में स्थान काफी महत्वपूर्ण है। पठान ने सरफराज को मौका दिए जाने के सवाल पर कहा कि फिलहाल सरफराज को प्लेइंग इलेवन में रखना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि हम पहला टेस्ट हार चुके हैं और हमारे कई सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।

ICC Rankings: अश्विन शीर्ष पर, बुमराह को एक स्थान का फायदा; शीर्ष-10 टेस्ट गेंदबाजों मे 3 भारतीय

विक्रम राठौर ने क्या कहा?

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी आए हैं। उन्होंने कहा है कि गिल और अय्यर के बल्ले से बहुत जल्द एक बड़ी पारी आने वाली है। उन्हें भरोसा है कि दूसरे टेस्ट में यह दोनों अपना फॉर्म हासिल कर लेंगे, क्योंकि यह दोनों फॉर्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विक्रम राठौर ने कहा कि दोनों की क्षमता पर कोई सवाल नहीं है। अय्यर और गिल फॉर्म हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि वह जल्द बड़ी पारी खेलने वाले हैं।

IND vs ENG: अब इंग्लैंड को लगा झटका? देर से भारत पहुंचा खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

गिल और अय्यर का बुरा दौर

हैदराबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने 23 और 0 रन की पारी खेली थी। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से दोनों पारियों में कुल 48 रन निकले थे। पहली पारी में उन्होंने 35 और दूसरी में सिर्फ 13 रन बनाए थे। शुभमन गिल का टेस्ट में निराशाजनक फॉर्म पिछली 8-10 पारियों से चला आ रहा है। गिल ने जब से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना शुरू किया है तब से वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर भी बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। टेस्ट की पिछली 10 पारियों में उन्होंने एक बार भी 50 का आंकड़ा नहीं छूआ है।