भारतीय टीम ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद लंदन में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार (8 जून) को भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम लॉर्ड्स में प्रैक्टिस करती दिखी। इस प्रतिष्ठित मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है।
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट 20 जून से शुरू होनी है। इस दौरे पर भारतीय टीम शनिवार (7 जून) को पहुंची। 18 सदस्यीय टीम के कुछ खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और करुण नायर जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राहुल और नायर ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। यशस्वी भी एक पारी में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन
भारतीय टीम की इंग्लैंड में पहले प्रैक्टिस सेशन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा समेत अन्य खिलाड़ी स्ट्रेचिंग और जॉगिंग करते दिखाई दिए। कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, सिराज और प्रसिद्ध फुटबॉल खेलते दिखे। बुमराह ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की। फील्डिंग कोच टी दिलीप और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ खिलाड़ियों ने फील्डिंग ड्रील में हिस्सा लिया।
India WTC Schedule: भारत की राह कठिन, विदेश में 18 में से 9 मैच; ये है पूरा शेड्यूल
सपोर्ट स्टाफ में नए सदस्य की एंट्री
भारतीय टीम के इस वीडियो एक नया-नया सा चेहरा देखने को मिलेगा। टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए सदस्य की एंट्री हुई है। यह शख्स नया हेल्थ एंड कंडिश्निंग कोच हैं। एड्रियन ले रॉक्स ने सोहम देसाई की जगह ली है। एड्रियन ले रॉक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के साथ काम करने का अनुभव है। वह दूसरी बार भारतीय टीम से जुड़े हैं। वह 2002 से 2003 में भी इसी रोल में टीम के साथ थे।
नए दौर की शुरुआत
इंग्लैंड दौरे के साथ भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल के साथ-साथ नए दौर की शुरुआत करेगी। दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बदलाव के दौर से गुजरने को तैयार है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान साई सुदर्शन को मौका मिलने और करुण नायर की वापसी से भारत का बैटिंग लाइन अप में युवा और अनुभव का मिश्रण देखने को मिलेगा। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजी विकल्प है।