IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में व्यक्तिगत कारणों से खेलने से मना कर दिया है। भारत को पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेलना है और कोहली के नहीं होने पर नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह एक बड़ा सवाल टीम इंडिया के सामने है। हालांकि इस नंबर पर विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मुश्किल है, लेकिन फिलहाल जो परिस्थिति सामने आई है उसे देखते हुए नंबर चार पर किसी ना किसी खिलाड़ी को मौका देना ही होगा। वैसे कोहली के जाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में थोड़ी सी गिरावट तो जरूर आ गई है।
नंबर 4 पर खेल सकते हैं केएल राहुल
विराट कोहली की जगह पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे और विकेटकीपर की भूमिका केएस भरत निभाएंगे। जब केएल राहुल पर विकेटकीपिंग का अतिरिक्त दवाब नहीं होगा तो वह पूरी तरह से फ्री होकर बल्लेबाजी कर पाएंगे और कोहली की जगह को वह भरने में सक्षम हैं। इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे।
कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल चौथे नंबर पर होंगे जबकि पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है जो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं तो वहीं सातवें स्थान पर केएस भरत को मौका दिया जा सकता है। इस मैच में अक्षर पटेल आठवें तो वहीं आर अश्विन नौवें नंबर पर हो सकते हैं। टीम में दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज हो सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।