IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इंग्लैंड दौरे पर इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में नहीं होंगे क्योंकि दोनों टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

इस टेस्ट सीरीज में रोहित-कोहली के बिना भारतीय टीम को जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि जिस टीम का चयन हुआ है उसमें कैलिबर है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर भारत की जीत की कुंजी किस खिलाड़ी के हाथ में होगी इसके बारे में पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने बताया। इसके अलावा पनेसर ने ये भी बताया कि इस टेस्ट सीरीज में किसे जीत मिलेगी।

भारत जीत सकता है टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि भारतीय टीम में इंग्लैंड को उसकी परिस्थितियों में चौंकाने की ताकत है। भारतीय टीम में निडरता उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उनकी निडरता पहले इंडिया ए टेस्ट मैच में दिखी, जब उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 557 रन बनाए। पनेसर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि एक निडर टीम भारत आने वाली है। एक युवा, निडर भारत आने वाला है और हैरान ना हो क्योंकि वो टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं।

पनेसर ने कहा कि कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड अभी इसे हल्के में नहीं ले सकता। वे पसंद करेंगे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा न हों, लेकिन लायंस के खिलाफ मैच में 557 रन बने और ये क्या हो रहा है, ये लोग निडर हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड में निडर भारत आने वाला है। उन्होंने ये बातें हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कही।

करुण नायर होंगे भारत की जीत की कुंजी

मोंटी पनेसर ने इंडिया ए मैच में करुण नायर के प्रदर्शन को श्रेय दिया, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। पनेसर के अनुसार भारत का मध्यक्रम टेस्ट सीरीज का नतीजा तय करेगा, क्योंकि कई बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं और परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। मोंटी पनेसर ने दावा किया कि अगर भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के दबाव के बिना प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और अगर वे उसी तरह खेलते हैं जैसे वे अभी खेल रहे हैं, तो उनके पास इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने का बेहतर मौका है।

उन्होंने कहा कि भारत की जीत टेस्ट सीरीज में इस बात पर निर्भर करेगा कि करुण नायर कैसा प्रदर्शन करते हैं, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक बनाया। वह और शुभमन गिल, मध्यक्रम, किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि काउंटी क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज, अगर वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसी फॉर्म को बदलने में सक्षम हैं, तो मुझे लगता है कि भारत के पास जीतने का मौका है।