IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच ईसीबी ने साल 2026 के लिए अपने घरेलू कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें टीम इंडिया का भी एक दौरा शामिल है। इस साल यानी 2025 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन अगले साल भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था जिसकी वजह से वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अगले साल इस बात की संभावना है कि वो वनडे सीरीज में इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और ये शायद इन दोनों खिलाड़ियों का आखिरी इंग्लैंड दौरा भी हो सकता है। ये दोनों बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं। अब दोनों की नजर 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर टिकी है।
साल 2026 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज की शुरुआत एक जुलाई से होगी जबकि इस टी20 सीरीज का आखिरी मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी जबकि इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। आइए जानते हैं अगले साल होने वाले इस क्रिकेट सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है।
भारत के इंग्लैंड दौरे (2026) का पूरा शेड्यूल (वनडे व टी20 सीरीज)
1 जुलाई: पहला टी20 मैच – बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम, रात 11 बजे IST
4 जुलाई: दूसरा टी20 मैच – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर, शाम 7 बजे IST
7 जुलाई: तीसरा टी20 मैच – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम, रात 11 बजे IST
9 जुलाई: चौथा टी20 मैच – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल, रात 11 बजे IST
11 जुलाई: पांचवां टी20 मैच – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन, रात 11 बजे IST
14 जुलाई: पहला वनडे मैच – एजबेस्टन, बर्मिंघम, शाम 5:30 बजे IST
16 जुलाई: दूसरा वनडे मैच – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ, शाम 5:30 बजे IST
19 जुलाई: तीसरा वनडे मैच – लॉर्ड्स, लंदन, दोपहर 3:30 बजे IST